51 views
0
0
तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है... तबरेज की पत्नी ने सरायकेला के उपायुक्त से मुलाकत कर आरोपियों के खिलाफ धारा-302 हटाकर 304 किए जाने पर नाराजगी जताई है...
उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ वापस धारा-302 लगाई जाए... ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी दी है... तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता परवीन अपनी मां और चचिया ससुर मौलाना मसरूर आलम के साथ सरायकेला उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं, जहां काफी इंतजार के बाद उपायुक्त उनसे मिले... तबरेज के परिजनों ने बताया कि उनसे उपायुक्त ने कहा है कि बिसरा रिपोर्ट एसपी के पास ही है... आप लोग एसपी आवास से जाकर ले सकते हैं... इससे पहले पुलिस ने पिछले महीने चार्जशीट में धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया था... पुलिस ने इससे पहले अंसारी की पत्नी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया था.... शाहिस्ता परवीन ने कहा... मेरे पति की मौत को पूरी दुनिया ने देखा है... फिर भी मेरे पति के कातिलों को जिला प्रशासन बचा रहा है... अगर धारा 302 वापस नही लगी तो शाहिस्ता परवीन ने आत्महत्या की धमकी दी है...