41 views
0
0
त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल के बीच पूरे देश में संपन्न हो गया... इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए के साथ जुलूस निकाले गए...
हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर कलेजा पीट-पीटकर मातम मनाया गया... वहीं बड़े-बड़े जुलूस निकाल कर लाठी, डंडा, भाला, फरसा और तलवार आदि शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया... जुलूस के दौरान हैरतअंगेज करतब भी देखने को मिले... मुहर्रम का त्यौहार पूरे देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया.. इस दिन दुनिया भर में मुस्लिम लोग मुहर्रम के महीने के साथ इस्लामिक नव वर्ष की शुरुआत करते हैं... उत्तर प्रदेश के आगरा में लोगों ने इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नए साल की शुरुआत के लिए जश्न मनाया... इस बीच, महाराष्ट्र के औरंगाबाद और लद्दाख के लेह में हजारों लोग ’आशूरा’ के जुलूस में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए... मुहर्रम पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन अली की शहादत को याद करता है, जो कि कर्बला की लड़ाई में मारे गए थे... मुहर्रम के दसवें दिन को असुरों के दिन के रूप में जाना जाता है... मुहर्रम को रमज़ान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है...