17 views
0
0
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा…
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए… जवाब में बांग्लादेश की टीम ने तीन गेंदें शेष रहते ही 154 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया… बता दें कि टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है… इससे पहले बांग्लादेश ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को कभी नहीं हरा पाया था… पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया से रोहित शर्मा ने शुरुआत की जो निराशा जनक रही… धमाकेदार शुरुआत करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा… वह केवल नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए… पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शफीउल इस्लाम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया… तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल का बल्ला भी खामोश रहा… उन पर जिम्मेदारी थी कि वह पारी को आगे बढ़ाए लेकिन वह केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए...