15 views
0
0
नवाजुद्दीन सिद्दकी अपनी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को प्रोमोट करने दिल्ली पहुंचे... जहां उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़ी बाते सामने रखी और फिल्म से जुडी खास बातचीत की...
बॉलीवुड में इन दिनों छोटे शहरों की कहानियां पर फिल्म बनाने का दौर चल रहा है जो दर्शकों के दिलों को छू भी रही हैं... नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर ऐसी ही फिल्म है... फिल्म में छोटे शहर के मध्यवर्गीय परिवारों की जिंदगी की टीस और मस्ती दोनों नजर आती है... मोतीचूर चकनाचूर छोटे शहर और उसकी जिंदगी को बहुत ही आसानी से दर्शकों के सामने पेश करती है... बता दें कि मोतीचूर चकनाचूर की कहानी मध्यवर्गीय फैमिली के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है... ये कहानी भोपाल के पुष्पिंदर त्यागी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनिता यानी आथिया शेट्टी की है... अनिता विदेशी दूल्हे से ब्याह रचाकर विदेश में बसना चाहती है, और अपनी सहेलियों पर रौब जमाना चाहती है... लेकिन बार-बार इस मोर्चे पर गच्चा खाने के बाद अपनी मौसी की सलाह पर उसकी निगाह टिकती है अपने पड़ोसी पुष्पिंदर त्यागी पर... पुष्पिंदर की उम्र 36 साल हो चुकी है, और अब वह अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करना चाहता है... जिसके लिए वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार है... पुष्पिंदर और अनिता विवाह बंधन में बंध जाती हैं, लेकिन फिर पता चलता है कि पुष्पिंदर की दुबई से नौकरी छूट चुकी है... फिर आता है जोरदार तूफान... कहानी बहुत ही साधारण और फिल्म का अंत बहुत ही ऑब्वियस होते हुए भी डायरेक्टर ने इसको बहुत ही फनी बनाने की कोशिश की है...