13 views
0
0
मध्य प्रदेश के मंदसौर से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... दरअसल दो युवक पिस्तौल लेकर टिक टॉक बना रहे थे जो युवकों के लिए जानहानी का कारण भी बन सकता था... इन सबके बाद पुलिस ने युवकों हिरासत में ले लिया...
उन युवकों के टिक टॉक में ज्यादातर वीडियों पिस्तौल को लेकर ही बनाई गई थी... मल्हारगढ़ पुसिल ने बताया कि इन दोनों ने महू-नीमच राजमार्ग पर मोटरसाइकिल पर पिस्टल लहराते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया था... पुलिस ने वीडियो देखकर इलाके को चिन्हित किया... जिसके बाद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया... पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम कन्हैया और राहुल है... पुलिस ने कन्हैया के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस, जबकि राहुल से दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की... पुलिस ने दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है... गिरफ्तार होने बाद दोनों युवकों ने कहा कि वे अपनी टिक टॉक वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स चाहते थे और उन्होंने मशहूर होने के लिए ऐसा किया... साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वीडियो के लिए ही उन्होंने खास तौर 25 हजार रुपये की पिस्टल खरीदी थी... बता दें कि मंदसौर एसपी ने घटना को लेकर कहा... कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से एक अवैध पिस्तौल और गोलियां जब्त की गई... विशेष साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं...