11 views
0
0
राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद भी हवा खराब श्रेणी में है... पंजाब, हरियाणा में इन दिनों पराली का धुंआ कम है और हवाओं की रफ्तार तेज है इससे भी प्रदूषण में राहत मिल रही है...
यहां तक कि पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में भी भारी कमी दिखाई दे रही हैं... दूसरी ओर केंद्र सरकार ने रविवार को इस बात पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ बैठक कर प्रबंधों का जायजा लिया... हालांकि औद्योगिक इकाइयों और निर्माण आदि पर लागू प्रतिबंध 11 नवम्बर तक जारी रहेगा... दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक का प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5, 230 और पीएम 10, 218 है... वहीं लोधी रोड क्षेत्र में खराब स्थिति बनी हुई है... वहीं इस मामले पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण पर राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली सरकार के परिवहन और पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा की गई है... सभी एजेंसियों, नगर निगमों, डीडीए सहित बाकी सभी एजेंसियों को भी निर्देश दिए गए हैं... कि वे प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्ती से अमल करें... इस बैठक में पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन एसपी सिंह परिहार आदि मौजूद रहे...